Homeदेशपहलगाम हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत: बेटी को...

पहलगाम हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत: बेटी को लगी गोली; महू का परिवार हमले वाली जगह से 15 मिनट पहले निकला था – Indore News


आतंकी हमले में सुशील नथानियल की मौत हो गई। उनकी बेटी आकांक्षा घायल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई। इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल भी इस हमले में मारे गए हैं। उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई हैं।

.

सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे 4 दिन पहले ही 21 वर्षीय बेटे आस्टन, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर गए थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून) अमित सिंह ने सुशील की मौत की पुष्टि की है।

आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा, फिर गोलियों से भूना सुशील नथानियल के भाई विकास ने बताया- आतंकवादियों ने पहले सुशील को घुटनों पर बैठाया, फिर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने अपना धर्म ईसाई बताया, तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। आकांक्षा को पैर में गोली लगी है। घटना से पहले सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया था और स्वयं आतंकवादियों के सामने खड़े हो गए थे।

जेनिफर खातीपुरा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करती हैं। परिवार मूल रूप से जोबट का रहने वाला है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बेटा और पत्नी सुरक्षित हैं।

सुशील नथानियल ने पत्नी जेनिफर को छिपा दिया और खुद आतंकियों के सामने खड़े हो गए थे।

जेनिफर-आकांक्षा अस्पताल में भर्ती सेना ने इंदौर पुलिस को पहलगाम हमले के मृतकों और घायलों की लिस्ट भेजी है। इसके आधार पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) अमित सिंह ने बताया- अंकिता को पैर में गोली लगी है जबकि जेनिफर भागते समय गिरने से घायल हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमारे निकलने के 15 मिनट बाद ही हमला जिस जगह आतंकी हमला हुआ, वहां मध्य प्रदेश के महू के किशनगंज में रहने वाले होटल और प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा भी परिवार के साथ मौजूद थे। वे 15 मिनट पहले ही परिवार के साथ वहां से निकले थे।

कारोबारी सुमित शर्मा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि वहां से तीन किमी दूर हम लोग रुके हुए हैं। जो भी लोग ऊपर गए थे, सभी को श्रीनगर भेज दिया गया है। सारे होटल खाली करा लिए गए हैं।

सर्चिंग ऑपरेशन जारी, पर्यटकों को निकाला जा रहा सुमित के मुताबिक, पहले बताया गया कि चार-पांच लोग घायल हुए हैं। बाद में खबर आई कि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। अभी सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवान और आर्मी वाले लगे हुए हैं। पर्यटकों को वहां से निकाल दिया गया है। पहलगाम में जो लोग रुके हैं, उन्हें कॉनवॉय बनाकर निकाला जाएगा।

सुमित और परिवार का रिटर्न टिकट 25 अप्रैल का है, लेकिन अब वे हालात सुधरने पर ही निकलेंगे।

हालात सुधरेंगे, तभी हम यहां से बाहर निकल पाएंगे सुमित ने बताया- अभी लगातार आर्मी और अन्य बलों का सर्चिंग अभियान जारी है। हेलिकॉप्टर से भी सर्चिंग की जा रही है। यहां पर डर का माहौल बना हुआ है। हमारा रिटर्न टिकट 25 अप्रैल का है। अब देखते हैं, हालात सुधरेंगे, तभी हम लोग यहां से बाहर निकाल पाएंगे।

इधर महू से परिवार वालों के फोन भी हमारे पास आ रहे हैं। हमने उन्हें बताया है कि हम सभी सुरक्षित हैं। यहां पूरी तरह से आर्मी तैनात है। शर्मा ने बताया कि वे तीन दिन पहले पत्नी और दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

पहलगाम में कारोबारी सुमित शर्मा।

शेड्यूल बदला, वरना इंदौर के 75‎ बुजुर्गों का ग्रुप पहलगाम में ही होता‎ इंदौर से 75 सीनियर सिटीजन का ग्रुप भी 22‎ और 23 अप्रैल को पहलगाम ही पहुंचने वाला‎ था। होटल बुकिंग नहीं मिलने पर आखिरी‎ मौके पर शेड्यूल बदल गया। इस वजह से वे ‎श्रीनगर में ही रुक गए। ग्रुप ‎से जुड़े महेश डाकोलिया ने कहा- यह भगवान ‎का आशीर्वाद ही है कि हमारी यात्रा का ‎शेड्यूल और जगह में आखिरी वक्त पर‎ बदलाव हुआ।

डाकोलिया ने बताया कि पहले 21 अप्रैल को इंदौर से‎ रवाना होकर श्रीनगर से सीधे पहलगाम के‎ लिए निकलना था। 22 और 23 को भी‎ पहलगाम में ही रुकने का प्लान था। होटल फुल‎ होने से पहलगाम की जगह श्रीनगर और‎ सोनमर्ग का प्लान कर लिया। हालांकि, अब‎ आतंकवादी हमले के बाद हमने वहां जाना ‎निरस्त कर दिया है। मंगलवार को श्रीनगर से‎ सोनमर्ग होकर वापस आएंगे।‎

पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इटली और इजराइल का एक-एक पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक मध्यप्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें:आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए अपनों की लाशों के बीच रोते-बिलखते रहे टूरिस्ट:फायरिंग से बिछ गईं 26 लाशें, VIDEO में पहलगाम हमले का मंजर मिनी स्विट्जरलैंड में टूरिस्ट पर हमले के 18 PHOTOS:एक पर्यटक के सिर में गोली मारी, मैदान में घायल पति को संभालती रही पत्नी; 26 मौतें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version