हलवाई की हत्या के बाद जांच करती पुलिस और इनसेट में मृतक जुगराज सिंह भदौरिया।
ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में हलवाई की सूजा मारकर हत्या के बाद फरार मुख्य आरोपी कृष्णा को पुलिस ने मूर्ति पहाड़ी से गिरफ्तार किया है। जिस समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ा उस समय उसे बुखार आ रहा था और वह एक ठेले पर सो रहा था।
.
एक दिन पहले उसके भाई शुभम को पुलिस ने दिल्ली में उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है, जिससे हत्या के असल कारण का पता लगाया जा सके।
हत्या आरोपी पहला कृष्णा गोले और दूसरा शुभम गोले।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया…
4 मार्च को हलवाई जुगराज सिंह भदौरिया की हत्या में फरार दूसरे आरोपी कृष्णा को मूर्ति पहाड़ी पर एक ठेले से सोते में पकड़ा है। इससे पहले आरोपी की तलाश में पुलिस टीम बीना भेजी थी, जहां से सुराग मिला था कि पुलिस के आने से दो घंटे पहले ही वह ग्वालियर के लिए निकला है। उसकी तबीयत खराब है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम वापस लौटी और उसके घर तथा परिचितों के घर दबिश दी, लेकिन वह वहां पर नहीं मिला। बुधवार रात को पुलिस को पता लगा कि वह मूर्ति पहाड़िया पर छुपकर रह रहा है। अभी वह घर के बाहर एक ठेले पर सो रहा है। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।
बुखार से तप रहा था शरीर जिस समय पुलिस ने आरोपी कृष्णा को पकड़ा, उसका शरीर बुखार से तप रहा था। अब पुलिस उसे डॉक्टर के पास ले गई।
सीएसपी ग्वालियर किरन अहिरवार ने बताया…
हलवाई की हत्या में फरार दूसरा व मुख्य आरोपी को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि एक आरोपी एक दिन पहले पकड़ा गया था।