किराना की दुकान जिसमें ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी हुई है।
पानीपत के इसराना में एक महिला दुकानदार के साथ पेटीएम के जरिए धोखाधड़ी हो गई। दुकान पर ग्राहकों ने 4 हजार का सामान लिया। उन्होंने महिला को यह विश्वास दिलाया कि पेमेंट हो गई है। बाद में पैसे ट्रांसफर नहीं होने की बात सामने आई।
.
जानकारी के अनुसार घटना 15 मार्च की है, दुकान मालिक गगन जिंदल किसी काम से बाहर गए थे और उनकी पत्नी रितु अकेली दुकान संभाल रही थीं। दो युवक दुकान पर आए और उन्होंने 5 पैकेट मधुसूदन घी और 10 सिगरेट के पैकेट मांगे। करीब 4 हजार रुपए का सामान लेने के बाद उन्होंने ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही।
दुकान में रखी पेटीएम मशीन के सामने अपना मोबाइल लगाकर युवकों ने महिला को भरोसा दिलाया कि पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं।
महिला के पास मोबाइल नहीं था
रितु के पास अपना मोबाइल नहीं था और उनके पति का फोन भी साथ में नहीं था। युवकों पर विश्वास करके उन्होंने सामान दे दिया। कुछ देर बाद जब गगन जिंदल दुकान पर लौटे, तो पता चला कि पेटीएम खराब था और कोई पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ था।
गगन जिंदल ने बताया कि दोनों युवक धोखाधड़ी कर फरार हो गए। यह घटना दुकानदारों के लिए एक सबक है कि ऑनलाइन लेनदेन में विशेष सावधानी बरतें और बिना पेमेंट की पुष्टि के सामान न दें।