Homeमध्य प्रदेशरीवा में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने पहुंचे DGP: संजय गांधी...

रीवा में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने पहुंचे DGP: संजय गांधी स्मृति अस्पताल में चल रहा इलाज – Rewa News


मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना रविवार को रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। जानकारी के मुताबिक मऊगंज में हुई हिंसक घटना में घायल पुलिसकर्मियों को रीवा और मऊगंज दोनों जगह भर्ती कराया गया है।

.

रविवार शाम होते ही DGP के साथ एसपी विवेक सिंह और बाकी सभी पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों के साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की। साथ ही उन्हें जल्द स्वस्थ्य होने का विश्वास दिलाया।

मऊगंज जिले में युवक की हत्या को छिपाने के लिए आदिवासी परिवार ने पुलिस पर हमला किया था। हमलावरों ने गांव के ही सनी उर्फ राहिल द्विवेदी (32) को अधिया का हिस्सा देने के बहाने घर बुलाया था। यहां उसे बंधक बना लिया। उसी को छुड़ाने पुलिसकर्मी पहुंचे थे। लेकिन आरोपी पहले ही सनी की पीट-पीटकर हत्या कर चुके थे।

पुलिस ने जब घर में घुसने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। टीआई संदीप भारती, तहसीलदार कुमारे लाल पनिका समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हैं।

दरअसल, हमलावरों को शक है कि दो महीने पहले उनके परिजन अशोक कोल की हत्या सनी ने ही की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अशोक की मौत सड़क हादसे में हुई है।

घायल टीआई संदीप भारती को सिर पर चोट आई हैं।

घायल तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका भी हाथ-पांव और सिर पर चोंट लगने से गंभीर घायल

प्रधान आरक्षक अंकित शुक्ला को सिर और कमर पर कमर चोट पहुंची हैं।

प्रधान आरक्षक जवाहर यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version