दुकान की दीवार में चोरी के लिए किया गया छेद।
हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। थाना इसराना के अंतर्गत गांव नौल्था के पास बलाना रोड स्थित एक फैक्ट्री के सामने स्थित दुकान की पिछली दीवार में चोरों ने बड़ा छेद कर करीब डेढ़
.
सुबह लौटने पर दीवार में बना मिला छेद
दुकान मालिक नरेश ने बताया कि वह गोहाना के रहने वाले हैं और करीब तीन साल पहले उन्होंने यहां दुकान खोली थी। दुकान में मोबाइल फोन, कपड़े, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य सामान रखा था। उन्होंने बताया कि वह शाम को दुकान बंद करके गोहाना चले गए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे और शटर खोला, तो देखा कि पीछे की तरफ गेहूं के खेत की ओर दीवार में बड़ा छेद बना हुआ था।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दुकान की जांच करने पर पता चला कि चोर काफी मात्रा में सामान चुराकर ले गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही थाना इसराना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।