Homeराज्य-शहरहिमाचल के शक्तिपीठों में एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग: राज्यसभा...

हिमाचल के शक्तिपीठों में एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग: राज्यसभा में बोले सांसद सिकंदर, बुजुर्ग-दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए इन्हें लगाना जरूरी – Shimla News


हिमाचल के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मशहूर शक्तिपीठों व अन्य तीर्थ स्थलों में एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का मामला सोमवार को राज्यसभा में गूंजा। राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इन्हें लगा

.

डॉ. सिकंदर ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए तीर्थ स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। कांगड़ा के मां ज्वालाजी, मां चामुंडा देवी, मां नैना देवी, मां बगलामुखी, मां चिंतपूर्णी शक्तिपीठ और बाबा बालकनाथ जैसे कई अन्य मशहूर मंदिर है, जहां देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

हिमाचल के मंदिरों में एस्केलेटर लगाने की मांग

सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर मंदिर जाना पड़ता है: सांसद

डॉ. सिकंदर ने कहा, पहाड़ी राज्य के कारण यहां अधिकतर मंदिर ऊंचे पहाड़ों पर स्थित हैं। इन मंदिरों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सैकड़ों सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा सुगम होनी चाहिए: डॉ. सिकंदर

डॉ. सिकंदर ने केंद्र सरकार से इन तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट के लिए फंड देने का आग्रह किया, ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकें।

लोकसभा में बोले सुरेश कश्यप

वहीं लोकसभा में शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री का आभार जताया और शानदार बजट बताया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version