मऊ में पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। 2018 में हुए हत्याकांड के आरोपी को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से कंधे में गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र म
.
आपको बता दें यह पूरा मामला थाना दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत कादीपुर हाइवे के पास का है। जहां बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे कादीपुर गांव के रहने वाले महेंद्र चौहान (50) पुत्र हरिलाल चौहान घर से निकल कर दोहरीघाट की तरफ किसी काम से जा रहे थे।
बदमाश गोली मारकर फरार
इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनको पीछे से कंधे में गोली मार दी। बाइक सवार दोनों बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाने की पुलिस पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। इस बीच सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों में तरह-तरह की बातों पर चर्चा हो रही है। घायल के भाई राम विजय चौहान के अनुसार महेंद्र चौहान 2017 में हुए सीताराम चौहान के हत्या में मुख्य अभियुक्त है। उन्होंने बताया कि उसी मामले को लेकर मृतक सीताराम चौहान के बेटे सूरज उर्फ मृत्युंजय चौहान ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए महेंद्र चौहान पर गोली चलाई है।
तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई
गोलीकांड के मामले में सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि आज सुबह लगभग 11 बजे गोली चलने की सूचना मिली थी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।