कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अप्रैल रविवार को कानपुर के घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का दौरा करेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले होगा।
घाटमपुर के यमुना तट पर स्थित नेयवली पावर प्लांट में 660-660 मेगावाट की तीन यूनिट से बिजली का उत्पादन होगा। पहली यूनिट 13 दिसंबर 2024 को शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर इसका विधिवत उद्घाटन होने की संभावना है।
सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय है। शुक्रवार को घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसीपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसीपी रंजीत कुमार ने पुलिसकर्मियों की तैनाती की योजना बनाई है।
घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है। फिर भी उनके संभावित दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं। इससे पहले गुरुवार को एसडीएम और डीसीपी ने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।