Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी के मन की बात, बूथ स्तर पर प्रसारण: देवी...

पीएम मोदी के मन की बात, बूथ स्तर पर प्रसारण: देवी सिंह खेड़ा में पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी समेत कई नेताओं ने सुना कार्यक्रम – Lucknow News


अर्जुनगंज मंडल के देवीसिंह खेड़ा में बूथ संख्या 570 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने

.

मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक गुड्डू तिवारी, अरविंद दीक्षित, तेजपाल, अवधपाल, पारुल गुप्ता, राजेंद्र मिश्रा, दिनेश नेगी और तुषार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देशवासियों को एकजुट करने के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रिय होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को सुनने से समाज में जागरूकता बढ़ती है।

मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी ने कार्यक्रम को नागरिक जागरूकता का माध्यम बताते हुए कहा कि यह लोगों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास कराता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जहां सभी सदस्यों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी का वादा किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version