मधेपुरा में भाजपा नेता डॉ. अमोल राय के घर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने सदर थाना में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।घटना 11 मई की रात की है। डॉ. अमोल राय के बेटे डॉ. प्रियर
.
सिंहेश्वर एनएच-106 मुख्य सड़क पर स्थित उनके घर ओम भवन से चोरों ने 9 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली थी। एसपी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई। टीम को 20 मई की शाम गुप्त सूचना मिली। सूचना के मुताबिक चोरी का संदिग्ध अभियुक्त गुमटी नदी पुल से करीब 100 मीटर पूर्व में मौजूद था।
पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया।
चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दिलखुश कुमार को पकड़ लिया। वह भर्राही थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी वार्ड पांच का रहने वाला है। आरोपी के पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया।
इसमें सोने के दो टॉप, दो बाली, एक अंगूठी, एक मंगटीका, दो मंगलसूत्र शामिल हैं। इसके अलावा चार चांदी के सिक्के, दो पायल, एक लॉकेट, एक ब्रासलेट, दो चांदी के सिंदूर डिब्बे और 5100 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।