धनबाद, 26 मार्च 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) धनबाद महानगर द्वारा बुधवार को लॉ महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष पद पर राजा वर्मा और कॉलेज मंत्री पद पर गौरव त्यागी की घोषणा की गई।
पुनर्गठन में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिसमें:अध्यक्ष: राजा वर्माउपाध्यक्ष: सावन कुमार, कुमकुम कुमारी, अमन कुमार, साहिल कुमार प्रजापतिकॉलेज मंत्री: गौरव त्यागीकॉलेज सह मंत्री: अंशु महतो, अर्चना कुशवाहा, ओम झा, पीयूष कुमार, रवि सेनमहाविद्यालय एसएफडी संयोजक: अंजली कुमारीमहाविद्यालय एसएफडी सह संयोजक: संगीता कुमारीमहाविद्यालय एसएफएस संयोजक: साहिल कुमारमहाविद्यालय एसएफएस सह संयोजक: अभिजीत कुमार
इकाई गठन का कार्यक्रम झारखंड प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को संगठन की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम हजारी, अखिल सिन्हा, प्रियंका गोराई, धनबाद नगर विस्तारक हरगोविंद, योगेंद्र त्रिवेदी, हर्ष बर्णवाल, विशाल ओझा और जयेश राठौर समेत कई कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।