बांका के रजौन में बुधवार की शाम पुराने सरकारी भवन में भीषण आग लग गई। घटना शाम 6:30 बजे की है। आग पुराने प्रखंड और अंचल कार्यालय के खंडहर नुमा भवन में लगी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भवन के अंदर रखे जलावन और अन्य सामान में आ
.
लोगों ने बीडीओ और सीओ को सूचना देने के लिए उनके सरकारी नंबरों पर कई बार फोन किया। लेकिन दोनों अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी आमतौर पर सरकारी नंबरों पर फोन नहीं उठाते।
खंडहर में तब्दील हो चुका भवन
इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही इस इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। घटनास्थल के पास ही नया प्रखंड और अंचल कार्यालय भी है, जो छुट्टी के कारण बंद था। पुराना भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है और खंडहर में तब्दील हो चुका है।