पूर्णिया में कार और रॉन्ग साइड से आ रही पुलिस वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त कार का एयरबैग खुल गया, जिसकी वजह से अंदर बैठे दो लोगों की जान बच गई। कार में बैठे दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
.
दोनों को इलाज के लिए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। वहीं पुलिस वैन में बैठे पुलिस वाले पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास की है। फिलहाल कार सवार युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
पूर्णिया में कार पुलिस वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस वैन रॉन्ग साइड से पॉलिटेक्निक चौक से मरंगा की ओर जा रही थी, जबकि कार मरंगा की ओर से पॉलिटेक्निक चौक की ओर आ रही थी। पॉलिटेक्निक चौक के पास कार और पुलिस वैन की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और पुलिस वैन के आगे के एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कार की कांच और बॉडी पार्ट्स टूटकर सड़क पर बिखड़ गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ, कार में दो लोग बैठे थे। हादसे के वक्त कार का एयर बैग खुल गया, जिस वजह से कार सवार दोनों युवकों की जान बाल बाल बच गई। पुलिस वैन में बैठे पुलिस वाले भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
टक्कर के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़
टक्कर के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद स्थानियों ने कार में बैठे लोगों को कार से बाहर निकाला। हादसे में दोनों मामूली रूप से चोटिल हो गए। उनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए GMCH पूर्णिया ले जाया गया। दोनों का इलाज जारी है। हादसे के बाद जुटी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित किया जा सका।