Homeबिहारसरकारी स्कूल में कुर्सी पर बैठने को लेकर मचा बवाल: 2...

सरकारी स्कूल में कुर्सी पर बैठने को लेकर मचा बवाल: 2 शिक्षिका ने आपस में की मारपीट, पुलिस के सामने चलाया लाठी-डंडा – Gopalganj News


गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोमहारी गांव स्थित सरकारी स्कूल में दो शिक्षिका कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में उलझ गई। इस दौरान दोनों के बीच लाठी डंडे भी चलने लगे। यहां मौजूद लोग में से किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल द

.

बता दें कि वायरल वीडियो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोमहारी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां शनिवार को विद्यालय की दो महिला शिक्षिका के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गई और पुलिस की मौजूदगी में भी लाठी डंडे से मारपीट की।

लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में आए दिन दोनों शिक्षिका मारपीट करती हैं और झगड़ा करती हैं। इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से कई बार की गई, लेकिन आज तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच नहीं की और ना ही कोई कार्रवाई हुई। लिहाजा शिक्षकों के मारपीट का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version