खेत से लौटने के दौरान बच्चे को सांप ने काटा।
पूर्णिया में खेत पर गए अमरदीप कुमार (10) की मौत सांप के काटने से हो गई। अमरदीप, खेत की मेड़ से होकर गुजर रहा था कि तभी सांप की पूंछ पर पैर पड़ गया। इससे गुस्साए सांप ने किशोर को कई बार डस लिया। बच्चे के चीखने पर खेत में मौजूद परिजन बच्चे के पास पहुंच
.
सांप ने बच्चे को कई बार डसा
पूरा मामला के.नगर थाना क्षेत्र के सहरा पंचायत के वार्ड नं 13 की है। वहीं, मृतक की पहचान के.नगर प्रखंड निवासी मुकेश पासवान के बेटे अमरदीप कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के पिता मुकेश पासवान ने बताया कि रोजाना की तरह बेटा उनके साथ खेत पर आया था। इसके बाद खेत की मेड़ से होकर वो घर लौट रहा था। इसी दौरान पैर सांप पर पड़ गया जिसके बाद जहरीले सांप ने पैर में कई बार डस लिया। किशोर के चीखने की आवाज सुनकर जैसे ही वो बच्चे के पास पहुंचे, सांप बिल में भाग चुका था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।