Homeबिहारपूर्णिया में बच्चे को सांप ने काटा, मौत: खेत से लौटने...

पूर्णिया में बच्चे को सांप ने काटा, मौत: खेत से लौटने के दौरान हुआ हादसा, 2 घंटे के अंदर तड़पकर गई जान – Purnia News



खेत से लौटने के दौरान बच्चे को सांप ने काटा।

पूर्णिया में खेत पर गए अमरदीप कुमार (10) की मौत सांप के काटने से हो गई। अमरदीप, खेत की मेड़ से होकर गुजर रहा था कि तभी सांप की पूंछ पर पैर पड़ गया। इससे गुस्साए सांप ने किशोर को कई बार डस लिया। बच्चे के चीखने पर खेत में मौजूद परिजन बच्चे के पास पहुंच

.

सांप ने बच्चे को कई बार डसा

पूरा मामला के.नगर थाना क्षेत्र के सहरा पंचायत के वार्ड नं 13 की है। वहीं, मृतक की पहचान के.नगर प्रखंड निवासी मुकेश पासवान के बेटे अमरदीप कुमार के रूप में हुई है।

मृतक के पिता मुकेश पासवान ने बताया कि रोजाना की तरह बेटा उनके साथ खेत पर आया था। इसके बाद खेत की मेड़ से होकर वो घर लौट रहा था। इसी दौरान पैर सांप पर पड़ गया जिसके बाद जहरीले सांप ने पैर में कई बार डस लिया। किशोर के चीखने की आवाज सुनकर जैसे ही वो बच्चे के पास पहुंचे, सांप बिल में भाग चुका था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version