Homeराज्य-शहरपूर्व विधायक के घर से दो मगरमच्छ का रेस्क्यू: नौरादेही टाइगर...

पूर्व विधायक के घर से दो मगरमच्छ का रेस्क्यू: नौरादेही टाइगर रिजर्व एरिया में छोड़े जाएंगे; आज तालाब से पानी निकालकर और दो की तलाश – Sagar News


शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने 2 मगरमच्छों का रेस्क्यू किया था।

सागर में भाजपा के पूर्व विधायक विधायक हरवंश सिंह राठौर के निवास से शुक्रवार दो मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद आज नौरादेही टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली नदी में दोनों मगरमच्छों को छोड़ा जाएगा।

.

रेस्क्यू टीम ने तालाब में जाल बिछा दिया है। इसके लिए आज मोटर लगाकर तालाब का पानी निकाला जाएगा और वहां मौजूद सभी मगरमच्छों को रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा।

सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ गई है। टीम को फर्म में साझेदारी करने वाले राठौर के भाई और परिजन के यहां से बड़ी मात्रा में सोना और कैश मिला था। छापे के दौरान पूर्व विधायक के घर पर 3 मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी।

तालाबनुमा कुंड में दो और मगरमच्छों के होने का अनुमान है।

टाइगर रिजर्व टीम ने 4 घंटे में रेस्क्यू किया जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से आई रेस्क्यू टीम ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो मगरमच्छों का रेस्क्यू किया। इस दौरान अन्य मगरमच्छ चकमा देकर पानी में छिप गए। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार रात में सभी मगरमच्छों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। टीम दो मगरमच्छों को लेकर टाइगर रिजर्व के लिए लेकर रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम ने तालाब में जाल बिछा दिया है सागर के मुख्य वन संरक्षक अनिल सिंह ने बताया कि तलाब में दो और मगरमच्छ होने का अनुमान है। रेस्क्यू टीम ने तालाब में जाल बिछा दिया है। शनिवार को तालाब का पानी निकाला जाएगा और वहां मौजूद सभी मगरमच्छों को रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा। सभी वन्यजीव के रेस्क्यू होने के बाद संबंधित के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

वन विभाग की टीम शुक्रवार को पूर्व विधायक के घर मगरमच्छ रेस्क्यू करने पहुंची।

छापे में मिले थे बेनामी संपत्ति के दस्तावेज आयकर विभाग ने रविवार को सागर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई पूरी हो गई है। जिसमें आयकर ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। साथ ही बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग ने इन्हें कब्जे में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। संबंधितों को समन जारी कर बयान लेने की तैयारी की जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष की रेस में हैं हरवंश सिंह हरवंश सिंह सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक रहे हैं और वर्तमान में भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं। रविवार सुबह 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंची थीं। हरवंश राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली थी आयकर विभाग ने हरवंश राठौर, सागर के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और इनके सहयोगियों के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें 200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक, राठौर के ठिकानों से 14 किलो सोना मिला। इसमें ज्वेलरी व बुलियन शामिल हैं। 9.80 किलो सोना आयकर विभाग ने जब्त किया है। इसके अलावा 3.8 करोड़ नकदी भी जब्त की गई है। वहीं, पूर्व पार्षद केशरवानी के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले। इनमें 140 करोड़ रुपए के नकद लेन-देन का हिसाब भी मिला है।

बीड़ी समेत प्रॉपर्टी कारोबार से जुटाई संपत्ति जांच में खुलासा हुआ है कि राठौर बीड़ी कारोबार से जुड़े हैं। साथ ही केशरवारी के साथ कंस्ट्रक्शन और जमीनों के कारोबार में भी भागीदारी रही है। आयकर विभाग की राठौर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई, वहीं केशरवानी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। यहां से करोड़ों के नकद लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज मिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

पूर्व भाजपा विधायक से मिले करोड़ों रुपए कैश और गोल्ड सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। दोनों के ठिकानों से कैश के अलावा गोल्ड भी बरामद किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version