पेंड्रा-कोरबा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए। कोटमी चौकी के दमदम गांव के पास एक ट्रक का टायर फटने से उसमें आग लग गई। लोहे का सामान ले जा रहा यह ट्रक आग की चपेट में आ गया। इस घटना में ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल ग
.
दूसरा हादसा इसी मार्ग पर पंडरीखार के पास हुआ। MBPM लिमिटेड का एक तेज रफ्तार ट्रेलर कोरबा की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही टेंट सामान से लदी एक पिकअप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही नगर पालिका पेंड्रा की दमकल टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन प्रभारी सुशील श्रीवास्तव और उनकी टीम ने आग पर काबू पाया।