Homeछत्तीसगढरायपुर में युवक को पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO: रिश्वतेदारों...

रायपुर में युवक को पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO: रिश्वतेदारों की भी पिटाई, हाथ-पैर फ्रैक्चर, पीड़ित बोला- नशे में थे जवान, भद्दी-भद्दी गालियां दी – Chhattisgarh News


रायपुर में पुलिसकर्मियों ने एनिवर्सरी के दिन एक युवक की जबरन पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। जबकि उसके मामा के हाथ, दोस्तों के पैर और पसलियों में चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है, कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने गालियां भी दी।

.

पीड़ित लक्ष्मण कौशल ने बताया कि, वो तरुण बाजार संतोषी नगर के पास रहता है। 30 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी, तो परिवार के लोग खाने पर आए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे खाने के बाद वो अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था।

युवकों की पिटाई करते पुलिसकर्मी।

परिवार का आरोप है कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां भी दी।

घटना का ऑडियो-VIDEO आया सामने

टिकरापारा थाना से तीन-चार पुलिस वाले आए। इनमें से एक पुलिस वाले ने नाम पूछा। वह नाम बता ही रहा था, तभी दूसरे ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी ऑडियो-वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिस वाले युवकों पर पूरी ताकत से लाठी चला रहे हैं। इस दौरान वे गालियां भी देते रहे। मौजूद लड़के बता रहे हैं कि उनका घर यहीं पर है। इसके बाद भी पुलिस वाले उन्हें जबरन पीट रहे हैं।

पीड़ित परिवार इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ IG और SSP से शिकायत करने की तैयारी कर रहे है।

जातिसूचक गाली देने का भी आरोप

युवक लगातार पुलिसवालों के सामने माफ करके छोड़ने की बात कह रहे हैं। लक्ष्मण का कहना है कि, जब उन्होंने पुलिस वालों को कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेगा। तो उसे जाति सूचक गालियां दी गई।

साथ ही जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। लक्ष्मण का कहना है कि इस घटना के बाद अब दोषी पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह से संपर्क करके शिकायत नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।

पिटाई में लक्ष्मण का हाथ, उसके दो दोस्तों के पसली और पैरों में चोटें आई हैं।

4 लोगों को आईं चोटें

पुलिस वालों की पिटाई में लक्ष्मण का हाथ फैक्चर हो गया। इसके अलावा उसके मामा के हाथ, उसके दो दोस्तों के पसली और पैरों में चोटें आई हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार ने SSP से भी शिकायत की है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके न्याय की मांग की है।

SSP के अलावा IG से भी शिकायत की गई है। इसमें तीन पुलिस वालों के नाम भी दिए गए हैं-

  1. देवशरण साहू, हवलदार
  2. आनंद शर्मा, आरक्षक
  3. निर्मल वर्मा, आरक्षक

पीड़ितों ने SSP से शिकायत की है।

लक्ष्मण का कहना है कि इस घटना के बाद अब दोषी पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह से संपर्क करके शिकायत न करने का दबाव बना रहे हैं।

…………………………………….

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

ठेकेदार ने ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूककर चटवाया VIDEO:डीजल चोरी का आरोप, गुस्साए भारत माला प्रोजेक्ट के ड्राइवरों ने कॉन्ट्रैक्टर्स से की मारपीट

भारत माला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदार ने वाहन चालक से मारपीट की है।

कांकेर जिले में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदार ने वाहन चालक से मारपीट की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह डीजल चोरी के आरोप में चालक को बेल्ट से खूब मारा और थूक के चटवाया है। मामला दुधावा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version