Homeबिजनेसपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: सोना ₹1,113 बढ़कर...

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: सोना ₹1,113 बढ़कर ₹73,044 पर पहुंचा, चांदी ₹86,100 प्रति किलो बिक रही


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, SEBI Madhabi Puri Buch

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर माधबी पुरी बुच से जुड़ी रही। कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी पुरी बुच ने लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश कर SEBI कोड का उल्लंघन किया है।

वहीं कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने सैमसंग, शाओमी और बाकी स्मार्टफोन कंपनियों पर अमेजन और वालमार्ट के फ्लिपकार्ट के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। CCI का कहना है कि इन कंपनियों ने ई-कॉमर्स साइट्स से मिलकर इनकी साइट्स पर एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लॉन्च किए जो प्रतिस्पर्धा विरोधी कानूनों का उल्लंघन है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. कांग्रेस का SEBI चेयरपर्सन पर नया आरोप: माधबी बुच का लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश, यह सेबी कोड का उल्लंघन

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी पुरी बुच ने लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश कर SEBI कोड का उल्लंघन किया है। कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी दलों ने भी माधबी पर यही आरोप लगाए हैं।

पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘माधबी बुच ने होल-टाइम मेंबर और सेबी चेयरपर्सन के रूप में 2017 से 2023 के बीच 36.9 करोड़ रुपए की वैल्यू का लिस्टेड सिक्योरिटीज में ट्रेड किया है। यह बोर्ड के मेंबर के लिए हितों के टकराव पर सेबी के कोड यानी संहिता (2008) की धारा-6 का उल्लंघन है।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सैमसंग-शाओमी पर अमेजन-फ्लिपकार्ट के साथ मिलीभगत का आरोप: CCI ने कहा- कंपनियों ने इन ​​​​​​​साइट्स पर एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लॉन्च किए, यह प्रतिस्पर्धा विरोधी कानूनों का उल्लंघन

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने सैमसंग, शाओमी और बाकी स्मार्टफोन कंपनियों पर अमेजन और वालमार्ट के फ्लिपकार्ट के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। CCI का कहना है कि इन कंपनियों ने ई-कॉमर्स साइट्स से मिलकर इनकी साइट्स पर एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लॉन्च किए जो प्रतिस्पर्धा विरोधी कानूनों का उल्लंघन है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, CCI ने अपनी जांच में पाया कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने खास सेलर्स को प्रेफरेंस, कुछ लिस्टिंग को प्रायोरिटी और भारी डिस्काउंट दिया, जिससे बाकी कंपनियों को नुकसान पहुंचा जो स्थानीय कानून का उल्लंघन है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO लाने का प्लान: IPO से ₹12,582 करोड़ जुटाएगी, बैंक ऑफ अमेरिका और जेपी मॉर्गन को IPO का मैनेजर चुना

साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने वाली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड IPO से करीब 150 करोड़ डॉलर यानी 12,582 करोड़ रुपए जुटा सकती है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस IPO को मैनेज करने के लिए जिन बड़े बैंकों को चुना है, उनमें बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 1,113 रुपए बढ़कर 73,044 रुपए पर पहुंचा, चांदी 86,100 रुपए प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 7 सितंबर को सोना 71,931 रुपए पर था, जो अब (14 सितंबर) को 73,044 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,113 रुपए की बढ़ी है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 83,338 रुपए पर थी, जो अब 86,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,762 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. यामाहा R15M कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन लॉन्च: प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स, कीमत ₹2.08 लाख​​​​​​​

यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी सबसे पॉपुलर रेसिंग बाइक R15M का कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन लॉन्च कर दिया है। कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक प्रीमियम R15M कार्बन बॉडी वर्क जैसी है। बाइक पर कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक दिए गए हैं और इसकी कीमत 2.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

R15M मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1.98 लाख रुपए है। नई बाइक यामाहा के सभी शोरूम पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। इससे पहले यामाहा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में R15M के कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन को शोकेस किया था। प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर…

पैसों की जरूरत पड़ने पर FD पर लें लोन: इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलेगा कर्ज, FD भी नहीं तुड़वानी पड़ेगी; समझें पूरा गणित

कई बार देखा जाता है कि अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर लोग अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) तुड़वा लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि मेच्योरिटी से पहले FD तुड़वाने पर आपको कम ब्याज तो मिलेगा ही साथ में आपको पेनाल्टी भी देनी होगी। यहां हम आपको मेच्योरिटी से पहले FD तुड़वाने से होने वाले नुकसान और FD पर मिलने वाली लोन सुविधा के बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version