Homeबिजनेसपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: सोने का दाम...

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: सोने का दाम ₹1,049 बढ़कर ₹74,093 प्रति 10 ग्राम पहुंचा, TCS का मार्केट कैप ₹85,731 करोड़ कम हुआ


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market All Time High, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर स्पाइसजेट से जुड़ी रही। स्पाइसजेट का 16 सितंबर को ओपन हुआ 3,000 करोड़ रुपए का QIP 20 सितंबर को क्लोज हो गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 61.60 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 48.7 करोड़ (48,70,12,986) शेयरों का एलोकेशन मंजूर किया है।

वहीं इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। पिछले शनिवार यानी 14 सितंबर को सोना 73,044 रुपए पर था, जो अब (21 सितंबर) 74,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,049 रुपए बढ़ी है। चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 86,100 रुपए पर थी, जो अब 88,917 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. TCS का मार्केट कैप इस हफ्ते ₹85,731 करोड़ कम हुआ: टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू ₹1.97 लाख करोड़ बढ़ी, ICICI बैंक टॉप गेनर रहा

इस हफ्ते (16 से 20 सितंबर) के कारोबार के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप इस दौरान 85,731‬ करोड़ रुपए कम हो गया है। एक सप्ताह पहले कंपनी का मार्केट कैप 16.36 लाख करोड़ रुपए था, जो अब 15.50 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

वहीं, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,97,734.77 करोड़ रुपए (1.97 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है। इस दौरान ICICI बैंक टॉप गेनर रहा। हफ्तेभर के कारोबार के दौरान प्राइवेट सेक्टर बैंक वैल्यूएशन में 63,359.79 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. स्पाइसजेट-बोर्ड ने 48.7 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दी: ₹61.60 प्रति शेयर होगा इश्यू प्राइस, पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल बढ़कर ₹1,281 करोड़ हुई

स्पाइसजेट का 16 सितंबर को ओपन हुआ 3,000 करोड़ रुपए का QIP 20 सितंबर को क्लोज हो गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 61.60 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 48.7 करोड़ (48,70,12,986) शेयरों का एलोकेशन मंजूर किया है। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 64.79 रुपए प्रति शेयर रखा गया था।

अब कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल बढ़कर 1,281 करोड़ (12,81,68,57,030) रुपए हो गई है, जो पहले 794 करोड़ (7,94,67,27,170) रुपए थी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से QIP के जरिए हासिल पैसों का इस्तेमाल कंपनी लेनदारों, पट्टेदारों, वेंडर्स और फाइनेंसर्स का बकाया सेटल करने के लिए करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना ₹1,049 बढ़कर ₹74,093 प्रति 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹2,617 महंगी होकर ₹88,917 प्रति किलोग्राम बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 14 सितंबर को सोना 73,044 रुपए पर था, जो अब (21 सितंबर) 74,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,049 रुपए बढ़ी है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 86,100 रुपए पर थी, जो अब 88,917 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,617 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. अप्रैल से अगस्त तक 8,659 करोड़ डिजिटल पेमेंट्स हुए: इससे ₹1,669 लाख करोड़ राशि ट्रांसफर हुई; सालाना 138% बढ़ा UPI ट्रांजैक्शन

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में 8,659 करोड़ डिजिटल पेमेंट्स हुए और इनके जरिए टोटल 1,669 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 2,071 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे और इनसे 1,962 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।

इस दौरान ट्रांजैक्शन की संख्या 44% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी है। वहीं, ट्रांजैक्शन की गई राशि भी करीब दोगुनी हो गई है। वित्त मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

10 दिन में खत्म हो रही SBI की अमृत-कलश स्कीम: इसमें मिल रहा 7.60% तक का सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इस महीने 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version