Homeहरियाणापेहवा में दुकान मालिक को धमकी देने वाले 2 काबू: एक...

पेहवा में दुकान मालिक को धमकी देने वाले 2 काबू: एक लाख फिरौती मांगने का मामला, जेल में बंद मुख्य आरोपी – Pipli News



कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मित्रपाल उर्फ काली और अंकित कुमार के रूप में हुई है। मित्रपाल कैथल जिले के जाजनपुर का रहने वाला है। वहीं अंकित कुरुक्षेत्र जिले के अरनैचा का रहने

.

सलामत रहना है, तो खर्च देना होगा

अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने मामले की जानकारी दी। पेहवा के मोबाइल सर्विस दुकान मालिक आशीष गोयल ने 1 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 6 मार्च को दोपहर 1 बजे काली उनकी दुकान पर आया। उसने आशीष को फोन पर हेलवा के दिलबाग उर्फ बग्गा से बात करवाई। दिलबाग ने धमकी दी, कि सही-सलामत रहना है, तो खर्चा देना होगा।

एक लाख की रखी थी मांग

30 मार्च को काली फिर दुकान पर आया। इस बार उसने फोन पर बात करते हुए 1 लाख रुपए की मांग की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर पेहवा में केस दर्ज कर जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

5 दिन के रिमांड पर पूछताछ

3 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी मित्रपाल उर्फ काली जाजनपुर जिला कैथल व अंकित कुमार अरनैचा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके अदालत के आदेश 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

मर्डर मामले में जेल बंद मुख्य आरोपी

अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी पेहवा के व्यापारी मर्डर मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बन्द है। आरोपी दिलबाग जेल से अपने साथियों मित्रपाल उर्फ काली व अंकित कुमार को फोन करके व्यापारियों से फिरौती मांगने के लिए भेजता है। 1 अप्रैल अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने जेल विभाग के साथ मिलकर जेल में सर्च अभियान चलाकर आरोपी दिलबाग से मोबाइल बरामद किया था।

उसके खिलाफ मामला दर्ज आरोपी को जेल अधिकारियों के हवाले कर दिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version