शिवपुरी में पोहरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला। शनिवार सुबह 8:30 बजे रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज पर काम कर रहे मजदूरों ने उसे देखा। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया।
.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक अभी भी बेहोशी की स्थिति में है। वह कभी-कभी अस्पष्ट भाषा में कुछ बोल रहा है। इस कारण उसकी पहचान करने में कठिनाई हो रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है। पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है। इससे उसकी पहचान की जा सकेगी और घटना की सही जानकारी मिल सकेगी।