Homeबिहारप्रतिभा खोज परीक्षा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन: मैट्रिक एग्जाम बोर्ड...

प्रतिभा खोज परीक्षा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन: मैट्रिक एग्जाम बोर्ड की तैयारी में प्रतिभा को बढ़ावा देना उद्देश्य, तीन साल से हो रहा आयोजन – Jehanabad News



काको में 23 जनवरी 2025 को “ग्रामीण प्रतिभा खोज 2024-25” पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी में ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। इस मौके पर डॉ. अभिराम शर्मा, डॉ. रो

.

कार्यक्रम के संयोजक विष्णु शंकर ने बताया कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को न केवल मंच मिला है, बल्कि उनके परिणाम भी बेहतर हो रहे हैं। इस वर्ष आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अभय कुमार दूसरे स्थान पर रहे और साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।

सभी खिलाड़ियों दिया गया पुरस्कार

प्रथम स्थान: रेंजर साइकिल, सर्टिफिकेट, और मेडल।

द्वितीय स्थान: स्मार्ट वॉच, सर्टिफिकेट, और मेडल।

तृतीय स्थान: दीवार घड़ी, सर्टिफिकेट, और मेडल।

चौथे-पांचवें स्थान: नोटबुक, सर्टिफिकेट, और मेडल।

बता दें की सभी प्रतिभागियों को मेडल, पेन, और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि शेखर, एबीवीपी के गोपाल शर्मा, समाजसेवी संजीव कुशवाहा, नवीन शंकर, सरपंच विजय प्रसाद, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

क्रिकेट खिलाड़ी संतोष कुमार भी इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह पहल पिछले तीन वर्षों से सफलतापूर्वक चल रही है और इसके सकारात्मक परिणाम मैट्रिक बोर्ड के नतीजों में स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version