Homeउत्तर प्रदेशहत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: 25 हजार का इनामी घायल, दारोगा...

हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: 25 हजार का इनामी घायल, दारोगा भी जख्मी, बहन के अपहरण का बदला लेने के लिए की थी हत्या – Balrampur News


पवन तिवारी | बलरामपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तमंचा, कार और मोबाइल फोन हुआ बरामद।

बलरामपुर के थाना कोतवाली में कुछ दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी साजन तिवारी उर्फ रघुवंश तिवारी को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में धर दबोचा। फरारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश में उसके पैर में गोली लगी, जबकि जवाबी कार्रवाई में उपनिरीक्षक नंद-केश तिवारी भी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, कार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

24 अप्रैल को मिली थी युवक की लाश

24 अप्रैल की सुबह दिपवा बाग बंधे के पास एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस जांच में मृतक की पहचान शत्रुघ्न द्विवेदी (25), निवासी मोहल्ला खलवा, बलरामपुर के रूप में हुई थी। मृतक के परिजन शेषमणि द्विवेदी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं दो आरोपी

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने 27 अप्रैल को ही दो आरोपियों – राघवेंद्र तिवारी उर्फ दहू और मोहित वर्मा उर्फ काका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी साजन तिवारी फरार था, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर सुआव नाले के पास हुई मुठभेड़

पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि साजन तिवारी अपने परिवार संग फरार होने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने सुआव नाले के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख साजन खेतों की ओर भागा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और पकड़ा गया।

पुलिस ने इलाज के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की।

बहन को भगाने से नाराज था साजन

पूछताछ में साजन तिवारी ने कबूल किया कि 22-23 अप्रैल की रात उसकी बहन को विवेक द्विवेदी बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस बात से वह और उसका भाई राघवेंद्र बौखला गए। जब विवेक नहीं मिला तो उन्होंने उसके चचेरे भाई शत्रुघ्न को पकड़कर गोली मार दी। मोहित वर्मा भी वारदात में शामिल था।

शातिर अपराधी निकला साजन, दर्जनों मुकदमे दर्ज

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मौके से एक नीली आल्टो कार, 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी साजन तिवारी बलरामपुर समेत अन्य जिलों में हत्या का प्रयास, मारपीट और असलहा सप्लाई जैसे मामलों में वांछित है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version