Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में कारोबारी को धमकी, कहा 50 हजार महीनो दो: रेस्टोरेंट...

प्रयागराज में कारोबारी को धमकी, कहा 50 हजार महीनो दो: रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप को लेकर विवाद बढ़ा, करेली थाने में दर्ज हुआ केस – Prayagraj (Allahabad) News



सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट को लेकर पार्टनशिप का विवाद अब बढ़ गया है। करेली के रहने वाले कारोबारी को रेस्टोरेंट में पार्टनर बनाने या पचास हजार रुपये महीना रंगदारी देने की धमकी दी गई है। कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी ने करेली थाने

.

करेली में जीटीबीनगर के रहने वाले हमजा महमूद ने तहरीर दी है कि वे सिविल लाइन्स स्थित खानसामा रेस्टोरेंट के मालिक हैं। 2016 में रेस्टोरेंट खोलते समय परिचित मोहम्मद महमूद सिद्दीकी निवासी राजापुर ने कहा इस समय मेरा पानी वाला धंधा खराब चल रहा है। इस पर पीड़ित ने आरोपी को 30,000 रुपये महीना पर मैनेजर रख लिया। रेस्टोरेंट काफी अच्छा चलने तो यह देख महमूद की नीयत खराब होने लगी। आरोपी पैसों की हेराफेरी करने लगता था।

इस पर हमजा ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके चलते आरोपी महमूद हमजा से खुन्नस रखने लगा। कहीं भी मिलने पर गाड़ी रुकवा कर धमकाता कि मुझे अपना रेस्टोरेंट चलाने दो या मुझे 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाओं। हमजा का आरोप है कि दो नवंबर की सायं अपने बच्चों को करेली स्थित अपने घर छोड़कर बक्शी मोड़ा किसी काम से जा रहा था। तभी महमूद अपने एक अन्य साथी के साथ सफेद रंग की कार से पीछा कर लिया। आगे जाकर गाड़ी रुकवा ली। महमूद अपने साथी के साथ उतरा और धमकाया कि तुमको सिविल लाइन्स के अन्दर रेस्टोरेंट चलाना है तो 50 हजार रुपये महीना दो या पार्टनर रखो। वरना तुमको जान से मार दूंगा। आरोपियों ने हमजा को पीटा भी और फोन छीनकर जमीन में पटक दिया। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version