पुलिस ने सीआईएसएफ के जवान सोनोत सोरेन को कतरासगढ़ से गिरफ्तार किया है।
पाकुड़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिरणपुर थाना क्षेत्र के आसनजोला गांव में 19 वर्षीय आदिवासी युवती सोनोती मरांडी की हत्या का खुलासा हो गया है।
.
पुलिस ने सीआईएसएफ के जवान सोनोत सोरेन को कतरासगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में धनबाद में तैनात था। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
8 मार्च को हुई थी युवती की हत्या
एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि 8 मार्च को हुई इस हत्या में तीन और लोग शामिल हैं। आरोपी जवान ने बताया कि युवती के साथ उसका प्रेम संबंध था। युवती शादी का दबाव बना रही थी और उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला मारी गई थी गोली
इससे परेशान होकर आरोपी ने मिठाई खिलाने के बहाने युवती को बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से एक वीवो मोबाइल बरामद किया है। शुरुआत में गला रेतकर हत्या की आशंका जताई गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम में गर्दन में गोली लगने की पुष्टि हुई।
हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी।