Homeहरियाणाफतेहाबाद के गांवों में रोजाना 10 घंटे बिजली रहेगी बंद: 30...

फतेहाबाद के गांवों में रोजाना 10 घंटे बिजली रहेगी बंद: 30 अप्रैल तक सुबह 8 बजे जाएगी लाइट, गेहूं सीजन के चलते लिया फैसला – Fatehabad (Haryana) News



हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में अब 30 अप्रैल तक दिन के समय में 10 घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी। बिजली निगम प्रबंधन की ओर से रबी फसल का सीजन शुरू होने के चलते ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखने का फैस

.

आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए लिया फैसला

बिजली निगम के एक्सईएन संदीप मेहता के अनुसार, इस समय गेहूं की फसल पकी हुई होती है। कई बार बिजली की तारों से स्पार्किंग या अन्य किसी तरह की चिंगारी निकलने पर फसल जलने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस कारण दिन के समय में बिजली सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आरडीएस फीडरों यानी घरेलू सप्लाई और ट्यूबवेल यानी एपी फीडरों की सप्लाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।

7 लाख से अधिक आबादी होगी प्रभावित

फतेहाबाद जिले में दिन के समय में बिजली कटौती के कारण 7 लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी। जिले के करीब 360 गांवों में सात लाख से अधिक आबादी रहती है। इस आबादी को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version