Homeहरियाणाफतेहाबाद में क्रेडिट कार्ड से 60 हजार की ठगी: 12 ट्रांजैक्शन...

फतेहाबाद में क्रेडिट कार्ड से 60 हजार की ठगी: 12 ट्रांजैक्शन में निकाले पैसे, अहमदाबाद का ठग; कस्टमर केयर ने दी सूचना – Tohana News



थाना शहर टोहाना, जिला फतेहाबाद।

फतेहाबाद में टोहाना में क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपए की साइबर ठगी की गई। पीड़ित को कस्टमर केयर ने धोखाधड़ी के बारे में बताया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन में रहने वाले आलम सिंह बाठ के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले गए। अहमदाबाद के हरखानी जयवीर ने उनके क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। घटना 27 मार्च की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है।

पहले तीन ट्रांजैक्शन में पैसे निकाले

आरोपी ने पहले तीन ट्रांजैक्शन में पैसे निकाले। पहले 4 हजार 995 रुपए फिर 4 हजार 995 रुपए और तीसरी ट्रांजैक्शन में 4 हजार 983 रुपए निकाले। पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब कस्टमर केयर से फोन आया।

12 ट्रांजैक्शन कर 60 हजार निकाले

जांच में पता चला कि आरोपी ने कुल 12 ट्रांजैक्शन कर लगभग 60 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने तुरंत कस्टमर केयर को सूचित कर अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा दिया। घटना के समय वह अपने घर पर मौजूद थे।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303, 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और पुलिस आरोपी से पैसों की वसूली के प्रयास में जुटी है। शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

आमजन को इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क होना चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version