Homeहरियाणाफतेहाबाद में सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत: बेकाबू होकर पुल...

फतेहाबाद में सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत: बेकाबू होकर पुल की दीवार से टकराई बोलेरो; पशुओं को बचाने के चक्कर में हादसा – Fatehabad (Haryana) News


हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ गाड़ी।

फतेहाबाद के गांव अहरवां में माइनर के पुल की दीवार से बोलेरो गाड़ी टकरा गई। टक्कर लगने से 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ है।

.

मृतक की पहचान गांव हड़ोली निवासी गुरनाम सिंह के तौर पर हुई है। वह बठिंडा पाइपलाइन पर सुरक्षाकर्मी के तौर पर नौकरी करता था। हालांकि गाड़ी में दो अन्य लोग सवार थे, जो कि बाल-बाल बच गए। हड़ोली गांव निवासी गुरनाम सिंह व प्रगट सिंह बठिंडा तेल पाइपलाइन की सुरक्षा में लगे हुए हैं।

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

बेकाबू होकर दीवार से टकराई गाड़ी

सुरक्षाकर्मी प्रगट सिंह ने बताया कि आज वह बोलेरो में गांव से रतिया की तरफ जा रहे थे। गांव अहरवां के पास अचानक पशुओं का झुंड आ गया, उन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू हो गई और माइनर के पुल पर बनी दीवार से टकरा गई।

गाड़ी चला रहा गांव हड़ौली निवासी गुरनाम सिंह घायल हो गया। जिसे रतिया नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से रेफर कर दिया गया। बाद में उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version