हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रॉला ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही कैंटर ट्रॉला से जा टकराई। हादसे में कैंटर सवार युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी कृष्णपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
.
राजस्थान के तिजारा जिले निवासी कृष्णपाल ने बताया कि साल्हावास कंपनी में जॉब करता है। 30 अप्रैल की रात करीब करीब साढे 12 बजे वह शिफ्ट खत्म करने के बाद घर आ रहा था। वह पौने 1 बजे आसलवास गांव में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। इसी दौरान एक ओवरस्पीड ट्रॉला वहां पर आया, जिसने अचानक से ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगाते ही पीछे चल रही कैंटर ट्रॉले से टकरा गई। कैंटर में 2 लोग फंसे हुए थे। जिन्हें अन्य राहगीरों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
घायल को जयपुर ले गए परिजन
रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो वहां पर एक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी शिनाख्त राजस्थान में नागौर जिले के गांव जाखेड़ा निवासी भोमाराम के तौर पर हुई। वहीं घायल की पहचान नागौर के मईयासर निवासी सुनील के तौर पर हुई, जिसके परिजन उपचार के लिए जयपुर ले गए।
कर लिया है मामला दर्ज : SI प्रदीप
कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी कृष्णपाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद ट्रॉला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।