Homeहरियाणाफतेहाबाद में 40 ग्राम हेरोइन के साथ युवक अरेस्ट: शहर में...

फतेहाबाद में 40 ग्राम हेरोइन के साथ युवक अरेस्ट: शहर में सप्लाई करना था नशा, सप्लायर सहित दोनों पर FIR दर्ज – Fatehabad (Haryana) News



एवीटी स्टाफ द्वारा पकड़ा गया आरोपी युवक।

फतेहाबाद शहर में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने एक युवक से 40.30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

.

युवक और उसको हेरोइन सप्लाई करने वाले के खिलाफ शहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया युवक शहर की ही भाटिया कॉलोनी का निवासी है।

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा

शहर पुलिस को दी शिकायत में एवीटी स्टाफ के एसआई वेदपाल ने बताया कि वह सिपाही पुनीत, सिपाही राहुल, ड्राइवर कशमीर के साथ गश्त के दौरान फतेहाबाद से भोडियाखेड़ा महिला काॅलेज के मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि भाटिया कॉलोनी निवासी अजय कुमार हंस कॉलोनी में नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है।

बताई गई जगह पहुंचे तो सामने खड़ा युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम तेज कदमों से चलने लगा। साथी कर्मचारियों की सहायता से गाड़ी से नीचे उतरकर गली में ही युवक को काबू कर पहचान पूछी तो उसने खुद को भाटिया कॉलोनी निवासी अजय बताया। इसके बाद ईटीओ लव कुमार को मौके पर बुलाकर उनके सामने युवक की तलाशी ली गई। उसकी जेब से 40.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

मुबारिक खान से खरीदी थी हेरोइन

एसआई वेदपाल के अनुसार, आरोपी अजय से बरामद हेरोइन के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह यह हेरोइन हंस कॉलोनी निवासी मुबारिक खान से खरीद कर लाया था। पुलिस ने मुबारिक खान पर भी केस दर्ज किया है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version