हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।
पटना में पंचमुखी हनुमान मंदिर से सटे रेल ADG के आवास के पास सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार की रात एक अनियंत्रित SUV कार ने दरवाजे में टक्कर मार दी। इससे दरवाजा और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
.
जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसका नंबर BR 19P 0777 है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके का है।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार के पीछे का हिस्सा।
तीन लोग थे सवार
कार में 3 लोग सवार थे। चालक समेत तीनों नशे में थे। रेल ADG बच्चू सिंह मीणा के आवास के पास कार पहुंची तो ड्राइवर ने दरवाजे में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
गेट पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना शास्त्रीनगर थाने को दी। मौक पर पहुंचकर पुलिस ने कार सवार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। गाड़ी से शराब की एक बोतल भी मिली है।
3 लोगों को हिरासत में लिया गया
शास्त्रीनगर के थानेदार अमर कुमार ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। दो झारखंड और एक शख्स यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। फिलहाल पटना के कृष्णापुरी इलाके में रह रहे हैं। तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गाड़ी जब्त कर ली गई है। घायल थे, जिसके चलते पूछताछ नहीं हो पाई थी, अब उनसे पूछताछ होगी। गाड़ी से शराब की बोतल भी मिली है।