Homeहरियाणाफरीदाबाद में निर्दलीय चुनाव लड़ेगी पूर्व पार्षद सोमलता: BJP में टिकट...

फरीदाबाद में निर्दलीय चुनाव लड़ेगी पूर्व पार्षद सोमलता: BJP में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद, लाल मिश्रा मंत्री नागर के करीबी – Ballabgarh News



वार्ड 26 से बीजेपी उमीदवार लाल कुमार मिश्रा व निर्दलीय प्रत्याशी सोमलता भड़ाना।

हरियाणा के फरीदाबाद जिला नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर विवाद सामने आया है। वार्ड 24 से 2017 में बीजेपी टिकट पर जीतने वाली पार्षद सोमलता भड़ाना को इस बार टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने उनकी जगह लाल कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाय

.

बिरादरी से किसी को मिलता टिकट, तो करती समर्थन

उनका कहना है कि टिकट देने का तरीका सही नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बिरादरी से किसी को टिकट मिलता तो वह समर्थन करती, लेकिन पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो सिर्फ नेताओं की चापलूसी करता है। वार्ड 26 का टिकट बीजेपी के आंतरिक समीकरणों की वजह से बदला गया है। लाल कुमार मिश्रा राज्यमंत्री राजेश नागर के करीबी हैं।

सोमलता मंत्री गुर्जर की समर्थक

वहीं सोमलता केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की समर्थक मानी जाती हैं। सोमलता ने बताया कि उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए दिन-रात काम किया था। उनकी वजह से बीजेपी को भारी मतों से जीत मिली थी। अब जनता की इच्छा पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वार्ड 26 में अब बीजेपी उम्मीदवार लाल कुमार मिश्रा और निर्दलीय सोमलता भड़ाना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version