Homeहरियाणाफरीदाबाद में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च: मुस्लिम...

फरीदाबाद में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च: मुस्लिम समाज ने कहा- हमारे लिए देश पहले, धर्म बाद में, आतंकियों को कड़ी सजा की मांग – Faridabad News


फरीदाबाद के बडखल में कैंडल मार्च निकालते हुए लोग

हरियाणा के फरीदाबाद के गांव बडखल में वीरवार की रात को मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम आंंतकी हमले में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकला। लोगों ने हाथों में तख्ती औक मोमबत्ती लेकर मार्च किया।

.

हमारे लिए देश पहले, धर्म बाद में

कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है उनका धर्म बाद में आता है। आतंकवादियों ने जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों की हत्या की है वह इंसानियत के खिलाफ है। स्थानीय निवासी मोहसिन खान ने कहा कि भारत हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने धर्म के नाम पर गोली चलाई, वे इंसान नहीं हैवान हैं।

बडखल मे कैंडल मार्च करते हुए मुस्लिम समाज के लोग

आतंकियों को मिले मौत

कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने कहा कि आतंकवादियों को मौत की सजा दी जाए, उन्हें खोजकर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान पहले हिंदुस्तानी है, फिर मुसलमान उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के दौरान एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने आतंकियों का सामना किया और उनकी बंदूक छीनने की कोशिश की। लेकिन आतंकियों ने उसे भी गोली मार दी। खान ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हर भारतीय मुसलमान अपना खून देने को तैयार है।

कैंडल मार्च निकालते हुए

महिलाएं हुई शामिल

इस कैंडल मार्च के दौरान मुस्लिम समाज के की महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, जिस प्रकार से हमले की वीडियो और रोते बिलखते उन बच्चों और महिलाओं की जो वीडियो सामने आई है उसे देखकर उनकी रूह भी कांप गई। जिन्होंने उसे मंजर को अपनी आंखों से देखा और उसे दर्द को झेला है उस समय उनके दिल पर क्या बीती होगी। इस आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version