Homeबॉलीवुडnetizens point out Dharma Productions used Kartik Aaryan old Instagram photo for...

netizens point out Dharma Productions used Kartik Aaryan old Instagram photo for Naagzilla poster | ‘नागजिला’ के पोस्टर में कार्तिक की पुरानी फोटो का इस्तेमाल?: सोशल मीडिया यूजर्स का दावा, बोले- करण जौहर और उनकी टीम ने मेहनत करना छोड़ दिया


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने हाल ही में अपनी नई फिल्म नागजिला की घोषणा की है। इसमें कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। 22 अप्रैल को फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसमें कार्तिक की एक झलक देखने को मिली। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि इस पोस्टर में इस्तेमाल की गई कार्तिक की तस्वीर उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की एक पुरानी फोटो से ली गई है। इसके चलते धर्मा प्रोडक्शंस को अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, रेडिट यूजर ने कार्तिक आर्यन की एक पुरानी इंस्टाग्राम फोटो शेयर की है, जिसमें एक्टर पीछे की ओर मुड़े हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही दावा किया कि यह तस्वीर ‘नागजिला’ के पोस्टर में इस्तेमाल की गई इमेज से काफी हद तक मिलती-जुलती है। इसके कैप्शन में लिखा, “तो धर्मा ने अपनी अगली फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर के लिए कार्तिक की पुरानी इंस्टाग्राम फोटो ही रीयूज कर ली। करण जौहर और उनकी टीम ने सच में अब मेहनत करना छोड़ दिया है।”

दूसरे यूजर ने AI तकनीक को दोष देते हुए पोस्ट के नीचे लिखा, “डिजाइन इंडस्ट्री से ये AI महामारी कब जाएगी? अब तो हर फिल्म का पोस्टर एक जैसा और जरूरत से ज्यादा आर्टिफिशियल लगने लगा है। इस AI के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल की वजह से।”

तीसरे ने लिखा, ‘ये बिल्कुल पागलपन है। ये लोग अपने घटिया प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए इतने जल्दी में थे कि एक डेडिकेटेड शूट तक शेड्यूल नहीं कर पाए। पोस्टर और विज़ुअल्स 2025 की फिल्म के हिसाब से बहुत ही खराब लग रहे हैं। ये तो पूरी तरह से बकवास है और इसका नाम भी मजाक जैसा है। इसके अलावा कई और यूजर्स ने इसकी आलोचना की है।

साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म

बता दें, फिल्म नागजिला में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version