Homeहरियाणाफरीदाबाद में महिला से ठगे एक लाख: अनजान नंबर से किया...

फरीदाबाद में महिला से ठगे एक लाख: अनजान नंबर से किया फोन, अकाउंट चैक करने का दिया झांसा – Ballabgarh News


फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के सेक्टर 65 में रहने वाली महिला से साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों ने करीब 1 लाख रुपए ठगी कर ली है। जिसकी शिकायत साइबर पुलिस को 24 दिसंबर को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

.

मनी लॉन्ड्रिंग की एक्टिविटी

शिकायतकर्ता ज्योति बिश्नोई ने बताया कि 12 दिसंबर को करीब दिन में 12 बजे ठगों का पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया ओर कहने लगे कि ट्रायल एजेंसी से बात कर रहा हूं, क्या आपका नाम ज्योति है, आपका एक नंबर पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिम एक्टिव है और वो मुंबई पुलिस के पास है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग की एक्टिविटी की गईं है। आप मुंबई पुलिस से जल्द से जल्द बात कर ले।

साइबर थाना फरीदाबाद।

मुंबई पुलिस से बात कर रहा हूं

फिर कुछ देर बाद वॉट्सऐप पर कॉल आया और कहने लगा कि मुंबई पुलिस से बात कर रहा हूं। आपका एक नंबर मुंबई पुलिस के पास है, उस पर मनी लॉन्ड्रिंग की एक्टिविटी की गई है। उस नंबर में आपका यह वाला आल्टरनेट नंबर मिला है। आपका नंबर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पकड़ा गया है।

24 घंटे में लौटा देंगे पैसे

धमकाते हुए कहने लगा कि आपका नंबर मनी लॉन्ड्रिंग में पकड़ा गया है, नंबर से जिस-जिस अकाउंट में पैसे भेजे गए है उसको चेक किया जा रहा जाए। मुंबई पुलिस आपके भी अकाउंट को चेक करेगी। वेरिफाइड होने के बाद आपके सभी पैसों को 24 घंटे में वापस कर दिया जाएगा। ज्योति ने बताया जैसे ही अकाउंट की डिटेल बताई, अकाउंट से पैसे निकलने शुरू हो गए।

देखते ही देखते खाते से निकाले एक लाख

पहली बार में 69810 और दूसरी बार में 30190 रुपए निकाले गए। फिर ज्योति को खुद के साथ फ्रॉड होने का एहसास होने लगा। देखते देखते अकाउंट से करीब 1 लाख रुपए निकाल लिए। अब ज्योति ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। साइबर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version