फरीदाबाद जिला साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने टेलीग्राम पर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संयम (35) कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मामला सेक्टर-87 की एक महिला से जुड़ा है। पकड़े गए आरो
.
वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से भेजा मैसेज
जानकारी के अनुसार महिला के वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करके पैसे कमाने का ऑफर मिला। शुरुआत में उसे इस काम के पैसे भी मिले, फिर उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। वहां शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफे का लालच दिया गया। पीड़िता ने कई बार में 21 लाख 27 हजार 584 रूपए का निवेश किया। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो नहीं मिले। इसके बाद उसने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई।
लॉकडाउन में फर्म का काम बंद
पूछताछ में पता चला कि आरोपी संयम एक खाताधारक है। उसकी एस.डी. एंड कंपनी नाम की फर्म है। लॉकडाउन में फर्म का काम बंद हो गया था, लेकिन खाता चालू था। बेरोजगारी में उसने कमीशन के लालच में अपनी फर्म का करंट अकाउंट ठगों को दे दिया। आरोपी ग्रेजुएट है और उसके खाते में ठगी के 3 लाख रुपए आए थे। पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है, जांच जारी है।