Homeहरियाणाफरीदाबाद में शराब गोदाम पर ताबड़तोड़ फायरिंग: गोली लगने से 4...

फरीदाबाद में शराब गोदाम पर ताबड़तोड़ फायरिंग: गोली लगने से 4 कर्मचारी गंभीर घायल, 1.60 लाख लूट बदमाश हुए फरार – Faridabad News



फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड इलाके में शराब के गोदाम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। सुबह 3:45 बजे हुई इस वारदात में चार हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर द

.

गाड़ी रोड पर खड़ी कर गोदाम में घुसे बदमाश

वहीं बदमाशों के हमले में गोदाम के दो कर्मचारी सोनू और पंकज के साथ-साथ गाड़ी ड्राइवर चंद्रप्रकाश और मोहित घायल हो गए। सभी घायलों को फरीदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं। थाना सूरजकुंड के प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि बदमाश अपनी गाड़ी को रोड पर खड़ी कर पैदल ही गोदाम में घुसे। उन्होंने पांच राउंड फायरिंग की और करीब 1 लाख 60 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

क्राइम ब्रांच की पांच टीमें गठित

पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि फरीदाबाद में किसी भी प्रकार के अपराध और अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। घटना की हर दिशा से जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version