फर्रुखाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने मौके से नकदी बरामद की।
फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला भोपतपट्टी में चल रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कादरी गेट आमोद कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की।
पुलिस की अचानक दबिश से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके से पुलिस ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में करीब 3 लाख रुपये की नकदी और 21 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक बाइक और एक एम्बुलेंस भी जब्त की है। सूत्रों के अनुसार, जुआरी डिजिटल माध्यम से भी पैसों का लेन-देन कर रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी समय से यहां जुए का अड्डा चल रहा था।
थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।