रात में चोरों ने तोड़ा लकड़ी से बना खोखा।
फाजिल्का में चोरों ने सब्जी का काम करने वाले लोगों के खोखे तोड़ दिए गए l जिसमें पड़ा गैस सिलेंडर, वजन वाला कंडा, 10 किलो लहसुन समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गयाl सब्जी विक्रेता सात के समय घर गए हुए थे।
.
सोमा रानी ने बताया कि वह कचहरी के पास सब्जी बेचने का काम करते है l रोजाना की तरह वह कारोबार से अपने घर लौट गए l पास में बने लकड़ी के खोखे में सारा सामान रख चले गए l जब सुबह आकर देखा, तो उनके द्वारा यहां बनाए गए खोखे टूटे हुए मिले l जिसमें रखा गैस सिलेंडर, वजन वाला कंडा, 10 किलो लहसुन, करेट व अन्य सामान चोरी हो गया हैl
खोखे में रखा गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान चोरी।
15 हजार रुपए का नुकसान
सोमा बाई ने कहा कि उनका करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ हैl जिसको लेकर शिकायत पुलिस को की जा रही हैl उनके द्वारा आरोपियों की तलाश कर सामान वापस दिलाने की मांग की जा रही हैl