धमतरी में तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश से शहर में जलभराव
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
.
इधर, नगर निगम ने बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे, लेकिन पहली ही बारिश में यह व्यवस्था फेल होती नजर आई। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत जरूर मिली।
किसानों के लिए बारिश बनी संकट
बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। इस समय खेतों में दलहन और तिलहन फसल की कटाई-मिंजाई का कार्य चल रहा है, ऐसे में बारिश से फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है।
कई इलाकों में हल्की, तो कहीं तेज बारिश
धमतरी जिले के कुरूद, नगरी, भखारा और मगरलोड में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि धमतरी शहर में तेज बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। कुछ इलाकों में सड़कें एक फीट पानी में डूब गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।