फाजिल्का के गांव जांडवाला भीमेशाह में एक व्यक्ति के साथ उधार दिए पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं l जिसके बाद वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल हुआ है l जिसका कहना है कि 1800 रुपए उसके द्वारा उधार दिए गए थे l जो मांगने पर उसक
.
गांव जांडवाला भीमेशाह के रहने वाले पूर्ण चंद ने बताया कि उससे किसी व्यक्ति द्वारा 1800 रुपए उधार लिए गए थे l जिसने उसे ये कहकर उधार लिया था कि उसने अपनी दुकान का किराया अदा करना है और जल्द ही वह उसके पैसे वापस लौटा देगा l लेकिन जब पैसे वापिस नहीं लौटाए गए तो उसके द्वारा उससे उधार दिए पैसे मांगे जा रहे थे l पूर्ण चंद का कहना है कि उधार के पैसे तो वापस नहीं लौटाए।
खून से लथपथ हालत में पहुंचा अस्पताल
उसने आरोप लगाए कि उसके मांगने पर उक्त लोगों ने उसके घर आकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और सिर में धारदार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया l खून से लथपथ हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के लिए उसे दाखिल किया गया है। फिलहाल इस मामले में उसके द्वारा पुलिस प्रशासन से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l
उधर, थाना अरणीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि थाने में एमएलआर आने के बाद मामले में जख्मी के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी l