Homeउत्तर प्रदेशफिरोजाबाद में फंदे से लटका मिला शव: 1 महीने पहले की...

फिरोजाबाद में फंदे से लटका मिला शव: 1 महीने पहले की थी लव मैरिज, सुसाइड नोट मिला, मायके वाले बोले- बेटी को लिखना नहीं आता था – Firozabad News


फिरोजाबाद के नगला सिंघी क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। वहीं, मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें लिखा है कि मैंने अपनी इच्छा से शादी की थी और मैं आत्महत्या कर रही हूं। इसमें ससुराल वालों का कोई दोष नहीं है। वहीं, सुसाइड नोट को

.

फतेहाबाद के सिलावली निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वीनेश (22) की शादी थाना नगला ​सिंघी क्षेत्र के गांव पीपरिया निवासी हिम्मत सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे परेशान करने लगे थे। आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे थे।

मंगलवार को बेटी के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां ससुरालीजन नहीं थे। उनकी बेटी का शव कमरे के अंदर दीवार में लगी बड़ी कील से लटका हुआ था। पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। पिता का कहना है कि उनकी बेटी कभी स्कूल नहीं गई और उसे लिखना भी नहीं आता था तो वह कैसे सुसाइड नोट लिख कैसे सकती है।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

पुलिस ने शुरू की जांच पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुर शिवराम, सास रामश्री, देवर भीकम, सुरेन्द्र, गोविंद के साथ ही पति हिम्मत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शिवकुमार चौहान का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ब्लाउज में रखा था मोबाइल विवाहिता के ब्लाउज में पुलिस को मोबाइल रखा हुआ मिला है। मोबाइल चालू हालत में था। वहीं, बेड पर एक डायरी और पेन भी रखा हुआ मिला। पुलिस बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। पुलिस का कहना है कि काल डिटेल से पता लग सकेगा कि उसने किस-किस से बात की थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version