Homeफेक न्यूजफेक न्यूज एक्सपोज: क्या उज्जैन में ईद की नमाज के बाद...

फेक न्यूज एक्सपोज: क्या उज्जैन में ईद की नमाज के बाद लगे हिंदू विरोधी नारे; जानिए वायरल वीडियो का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Were Anti Hindu Slogans Raised After Eid Prayers In Ujjain? Know The Truth Of The Viral Video

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लोग आपत्तिजनक नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उज्जैन का है। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू विरोधी नारे लगाए।

  • इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। सुनंदा रॉय नाम की यूजर ने लिखा- मुस्लिम समुदाय के लोग उज्जैन के उन्हेल में ‘हिंदू बर्बाद होगा’ के नारे लगा रहे हैं। वे हिंदुओं को निशाना बनाए बिना अपना त्योहार भी नहीं मना सकते। (अर्काइव)

  • इसी दावे और कैप्शन के साथ एक अन्य यूजर ने भी ये वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)

  • अरुण यादव नाम के एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- उज्जैन के उन्हेल में ईद पर हिंदुओं की बरबादी का दुआ मांग रहे हैं। ‘हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह’ और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल रहे हैं। (अर्काइव)

  • एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह’ ये नजारा पाकिस्तान, बांग्लादेश या किसी इस्लामिक देश का नहीं बल्कि भारत के उज्जैन (उन्हेल) का है। मंदिर के सामने सड़क पर खड़े होकर खुलेआम हिंदुओं को चुनौती दी जा रही है। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

11 अप्रैल 2024 का ये वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल का है। जहां ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने इजराइल तू बर्बाद होगा के नारे लगाए थे। इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर 1 साल पहले यानी 12 अप्रैल 2024 को पब्लिश की थी। खबर का लिंक…

1 साल पहले भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

इस मामले में हिंदूवादी संगठन हिंदू सेना रक्षा दल गोरक्षा प्रकोष्ठ ने उन्हेल थाने में ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपियों पर FIR दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की गई है। हिंदू सेना रक्षा दल ने हिंदू विरोधी और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाया था।

पड़ताल के अगले चरण में हमने CSP नागदा ब्रिजेश श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि ये वीडियो 2024 का है। इस वीडियो की जांच में सामने आया था कि उस दौरान हिंदू विरोधी नारे नहीं बल्कि इजराइल विरोधी नारे लगाए गए थे।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 11 अप्रैल 2024 के इस वीडियो में हिंदू विरोधी नारे नहीं बल्कि इजराइल विरोधी नारे लगाए गए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version