Homeराशिफलसिंह राशि वालों का आज होगा हर मनचाहा काम... लेकिन एक गलती...

सिंह राशि वालों का आज होगा हर मनचाहा काम… लेकिन एक गलती बिगाड़ सकती है खेल!


Last Updated:

Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. करियर, शिक्षा और स्वास्थ्य में सफलता के योग हैं. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन लेन-देन में सावधानी जरूरी है. लव लाइफ में पुराने दोस्तो…और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक

हाइलाइट्स

  • सिंह राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
  • करियर में नई नौकरी मिलने की संभावना है.
  • लव लाइफ में पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.

आज का राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर ग्रह-नक्षत्र, तिथि और योग का प्रभाव पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. आइए पलामू के ज्योतिष आचार्य से जानते हैं आज का राशिफल.

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित चर्च रोड के ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं. उनके पिता पंकज बाबा भी प्रसिद्ध ज्योतिषी रहे हैं. संकेत श्रवण ने बताया कि आज सिंह राशि के जातकों के लिए दिन शुभ है. आज के दिन उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. आज नए विचार आएंगे और कल्पनाशक्ति जागृत होगी.

करियर 
करियर के क्षेत्र में आज का दिन सिंह राशि के लिए अच्छा है. नई नौकरी मिलने की संभावना है. यदि पहले से किसी कार्य में लगे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. किसी अच्छे कार्य से सम्मान प्राप्त हो सकता है.

शिक्षा 
शिक्षा के क्षेत्र में भी आज का दिन अनुकूल रहेगा. नई चीजें सीखने को मिलेंगी. गुरु से नई विषयों की जानकारी प्राप्त होगी. मन लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता है जिससे अच्छा परिणाम मिलेगा.

स्वास्थ्य 
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा है. आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. हालांकि खानपान में सतर्कता जरूरी है. मानसिक रूप से संतोष और तृप्ति बनी रहेगी. कोई मानसिक बोझ महसूस नहीं होगा.

आर्थिक स्थिति
धन के मामलों में दिन अच्छा है लेकिन लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. केवल विश्वासी व्यक्ति को ही धन दें. अनावश्यक खर्चों से बचें. धन प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं.

लव लाइफ 
लव लाइफ की बात करें तो आज का दिन खास है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. दिन सौहार्दपूर्ण वातावरण में बीतेगा. साथी के साथ यादगार पल बिताने का अवसर मिलेगा. खाने-पीने के लिए बाहर जाने का योग भी बन रहा है.

homeastro

सिंह राशि वालों का आज होगा हर मनचाहा काम… लेकिन एक गलती बिगाड़ सकती है खेल!



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version