21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए इन वायरल वीडियो का सच…
पहला वीडियो
इस वीडियो में दो लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन पर एक छोटा धमाका किया जाता है। इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। इस वीडियो को पहलगाम हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है। अमिताभ चौधरी नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- जब आतंकवादी हिंदू पर्यटकों पर खुलेआम गोली चला रहे थे, तब वहां के स्थानीय कश्मीरी लोग बस बैठे-बैठे हंसते हुए देख रहे थे। (अर्काइव)
पहलगाम हमले के नाम से शेयर हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
वायरल वीडियो का सच…
यह वीडियो koshurmemer नाम के यूट्यूब चैनल ने पहलगाम हमले के 20 दिन पहले यानी 3 अप्रैल 2025 को अपलोड किया था। वहीं, इस चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- लोगों को हंसाने के लिए, कोई हानिकारक कंटेंट नहीं, केवल मजाक के लिए।
चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।
साफ है कि ये वीडियो पहलगाम हमले का नहीं है। वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
दूसरा वीडियो
इस वीडियो में एक शख्स को उल्टा लेटाकर पट्टे से पीट कर टॉर्चर किया जा रहा है। इस वीडियो जिप लाइन ऑपरेटर का बताकर शेयर किया जा रहा है, जिसे NIA ने पूछताछ के लिए कस्टडी में लिए हुआ है। एक यूजर ने लिखा- हिन्दू पर्यटक को मौत के मुंह में धक्का देने वाले अरसद नदीम जिप लाइन ऑपरेटर का NIA ऑफिस में स्वागत है। (अर्काइव)
जिप लाइन ऑपरेटर का बताकर शेयर किए जा रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
वायरल वीडियो का सच…
यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है। इस वीडियो शेर मोहम्मद बुगती नाम के यूजर ने 5 जुलाई 2018 को X पर शेयर किया था। यूजर ने वीडियो शेयर कर इसे मानव अधिकार का उल्लंघन बताया था। उसने लिखा था कि किस पाकिस्तान सेना निर्दोष बलूचिस्तान के छात्र को टॉर्चर कर रही है। पोस्ट का लिंक…
यूजर के शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
तीसरा वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्मी ट्रक में आग लग गई। इस दौरान सेना के जवान आग बुझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के X यूजर्स शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये पंजाब का है, जहां खालिस्तानियों ने भारतीय सेना काफिले पर हमला कर दिया।
पाकिस्तानी X यूजर्स ने लिखा- खालिस्तान के सिखों ने भारतीय कब्जे वाले पंजाब से गुजर रहे भारतीय सेना के काफिले पर मोल्दोवा कॉकटेल फेंका और भारतीय सेना के ट्रक को आग लगा दी। (अर्काइव)
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
वायरल वीडियो का सच…
यह वीडियो 4 मई 2023 का है। दरअसल, पंजाब के हलवाला सेना के युद्धाभ्यास के काफिले में शामिल एक ट्रक में आग लग गई थी। आशंका जताई गई थी कि ट्रक के सिलंडर के सड़क से घिसने से आग भड़की हो। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था और ना ही किसी भी तरह के हमले का कोई जिक्र हुआ था। वहीं, ये खबर भी अमर उजाला की वेबसाइट पर 4 मई 2023 को पब्लिश हुई थी। खबर का लिंक…
वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।
साफ है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
————————————————-
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा यह फैक्ट चेक भी पढ़ें…
फेक न्यूज एक्सपोज: क्या भारतीय सेना ने मार गिराया F-16 और सियालकोट पर कर दिया हमला; जानिए इन वायरल वीडियो का सच
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए क्या है इन वीडियो का सच। पढ़ें पूरी खबर…