आरा में तनिष्क शो रूम लूटकांड मामले में 3 अपराधियों पर शक की सुई घूम रही है। इनमें से एक नालंदा का कुख्यात सुबोध, दूसरा वैशाली जिले का हिस्ट्रीशीटर चंदन और तीसरा निरंतक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये तीनों अभी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद है
.
मास्टरमाइंड निरंतक वैशाली जिला के औद्योगिक थाना इलाके के धनौती का रहने वाला है। ये अभी बंगाल के वर्धमान जेल में है। निरंतक मामूली मोबाइल चोर से गैंगस्टर बना है। ये जेल में बैठे-बैठे बिहार के जिलों में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के बैंक में भी लूट और अपहरण जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। हर घटनाओं में नए-नए लड़कों का इस्तेमाल करता है।
लूट के बाद बदमाश इसी झोले में जेवरात भरकर फरार हुए थे।
आरा में एक्सिस बैंक लूटकांड में भी निरंतक मास्टरमाइंड था
6 दिसंबर 2023 को आरा शहर के एक्सिस बैंक 17 लाख रुपए की लूट हुई थी। इस लूटकांड का मास्टरमाइंड निरंतक ही है। अपराधियों ने सुबह 10:15 बजे के आसपास गन पॉइंट पर 17 लाख रुपए लूट लिए थे । मैनेजर ने अज्ञात 5 अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके अलावा 28 फरवरी 2024 को समस्तीपुर के मोहनपुर इलाके में रिलायंस ट्रेंड लूटकांड में भी निरंतक का नाम सामने आया था।
निरंतक के गैंग में शामिल अपराधी वैशाली, छपरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों के रहने वाले हैं।
पटना के गैंग पर भी शक
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी प्रिंस पर पुलिस को शक है। वो पटना से पुलिस कस्टडी से इलाज के दौरान फरार हो गया था। तनिष्क शो रूम में लूट के बाद दो अपराधी पटना की ओर भागे थे। इसलिए आशंका जताई जा रही कि कहीं वे दोनों प्रिंस के गैंग के सदस्य तो नहीं।
इसी तनिष्क शोरूम में सोमवार की सुबह हुई थी लूटपाट
25 नहीं 10.09 करोड़ की ज्वेलरी लूटे
दरअसल, आरा में सोमवार की सुबह तनिष्क शो रूम में लूट हुई थी। शो रूम के मैनेजर ने बताया था कि अपराधी 25 करोड़ के जेवरात ले गए। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में शो रूम बारकोडिंग की जांच की गई तो पता चला अपराधी 10.09 करोड़ की ज्वेलरी ले गए हैं।
6 अपराधी 3 झोले में लूट का सामान लेकर भागे थे। पुलिस ने 2 अपराधी को सोमवार को ही पकड़ लिया था। इनके पास 2 झोले थे, जो पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस के अनुसार 2 झोले की बरामदगी के बाद 50 प्रतिशत लूट के जेवरात रिकवर कर लिए गए हैं। एक झोला अभी रिकवर करना बाकी है। 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है।
लूटकांड के दौरान शो रूम के गार्ड की राइफल अपराधियों ने छीन ली थी। उसे गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर शो रूम से करीब 20 किमी दूर झाड़ी से बरामद कर लिया गया है।
लूटकांड में अभी तक किसी भी गैंग की संलिप्तता सामने नहीं आई है। मामले में 2 FIR दर्ज की गई। नगर थाना में लूटकांड और बड़हरा थाना में पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस पीछे पड़ी तो अपराधियों ने राइफल झाड़ी में फेंका
लूट के बाद पुलिस ने सभी चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 2 बाइक पर 4 अपराधी बबुरा की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने वहां दबिश बनाई। आरा से करीब 20 किमी दूर बड़हरा प्रखंड के बबुरा में छोटी पुल के पास पुलिस को देखकर एक बाइक सवार 2 अपराधी घबरा गए।
जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसी बीच अपराधी गार्ड की राइफल झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए। जिसे पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में घायल अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।
हथियार और कारतूस के साथ बाइक भी जब्त
पकड़े गए अपराधियों में सारण जिले के दिघवारा थाना इलाका का रहने वाला विशाल गुप्ता और सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का कुणाल राय शामिल है। इनके पास से 2 पिस्टल, आभूषण भरे 2 थैले, 5 कारतूस और एक घटना में शामिल बाइक बरामद की गई है।
एसपी राज ने कहा,
सोमवार को नगर थाना अंतर्गत गोपाली चौक पर तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े लूट हुई थी। अपराधियों तक पहुंचने के लिए 3 अलग-अलग टीम बनी थी। टीम को सूचना मिली कि हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बड़हरा थाना के बबुरा छोटकी पुल की ओर जा रहे हैं। इसके बाद हमारी टीम ने अपराधियों का पीछा किया। अपराधियों ने हमारी टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली। दोनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी दोनों इलाजरत हैं।