Homeहरियाणाबरवाला में ढाबा मालिक पर जानलेवा हमला: चाकू और डंडे से...

बरवाला में ढाबा मालिक पर जानलेवा हमला: चाकू और डंडे से वार कर 8 हजार लूटे, घर लौट रहा था – Uklanamandi News



हिसार जिले के बरवाला में एक ढाबा मालिक पर जानलेवा हमला हुआ है। नया बस अड्डा स्थित मनपसंद वैष्णो ढाबा के मालिक अंशुल रहेजा (36) पर मंगलवार रात करीब 12 बजे हमला किया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शिकायत के आधार पर जांच शुरू क

.

रास्ता रोक चाकू से हमला

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 के अंशुल जब रात को अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सुपर बाजार के पास जोगिंद्र पुत्र महाबीर ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपी ने पहले चाकू से हमला करने की कोशिश की। चाकू गिर जाने के बाद उसने डंडे से अंशुल के सिर पर वार कर दिया। हमले में अंशुल की जेब से करीब 8 हजार रुपए गिर गए। पीड़ित को आशंका है कि आरोपी ने यह रकम उठा ली है। अंशुल किसी तरह वहां से भागकर मुख्य सड़क तक पहुंचे।

प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर

उन्होंने होटल के साझेदार संजय को फोन किया। संजय पीड़ित को पहले नागरिक अस्पताल बरवाला ले गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। ASI देवेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जोगिंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115, 126, 324(6) और 351(3) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version