बठिंडा में घर की तलाशी लेते हुए पुलिस।
पंजाब के बठिंडा जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल डीजीपी जतिंदर जैन और डीआईजी हरजीत सिंह के नेतृत्व में धोबियाना बस्ती में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने संदिग्धों के घरों की तलाशी ली। अधिकारियों के अनुस
.
मोहल्ले में खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थ
पुलिस का दावा है कि नशा तस्करों या पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिलने वाली हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई को खानापूर्ति बताया है। उनका आरोप है कि मोहल्ले में खुलेआम चीनी जैसे नशीले पदार्थ बिक रहे हैं। उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है।
मार्च माह में 100 से ज्यादा केस दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी शिकायतों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मार्च महीने में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं। इस दौरान सवा किलो हेरोइन और 10 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में ड्रग मनी भी जब्त की है।