शादी समारोह के दौरान शामिल हुए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस मामले
.
यह घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम भोथा में गुरुवार को एक शादी समारोह में ग्राम मौखा निवासी कुमेश नेताम (36 वर्ष) अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था। शुक्रवार को बारात आने वाली थी, लेकिन इससे पहले शुक्रवार सुबह उसका शव कमरे में पंखे से लटका पाया गया।
पंखा टूटने के कारण शव जमीन पर गिरा
कुछ लोगों का कहना है कि पंखा टूटने के कारण शव जमीन पर गिर गया था। परिजनों ने तुरंत कुमेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
चचेरे भाई ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के चचेरा भाई रामकुमार ने बताया कि जब उसने कुमेश नेताम को देखा तो उसके गले में पतली रस्सी के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि न तो मृतक की जीभ बाहर निकली थी, जिससे यह आत्महत्या से अधिक हत्या की ओर इशारा करता है। उन्होंने मामले की बारीकी से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि अब तक थाने में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मर्ग डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।